Jaunpur Samachar : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Young man dies under suspicious circumstances, family members in turmoil

पुलिस ने कहा - पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गनापुर गांव में शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन के बैनर तले हुआ आयोजन

बताते दें कि गांव निवासी 34 वर्षीय दीपक गौतम शुक्रवार शाम 4 बजे अपने घर पर परिजनों के साथ बैठा था। तभी उसी गांव का एक व्यक्ति उनके घर पहुंचा और अपने घर किसी कार्यवश लिवाकर चला गया। उक्त व्यक्ति ने टेगारी देकर कहा कि इस पेड़ की डाल को काट डालो, जब वह काटने लगा तो उसको चक्कर आ गया और वह अचेत होकर गिर गया। आननफानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात इसकी सूचना परिजनों को दी गई। मरने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस को फोन कर सारी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो जाएगा की मौत कैसे हुई और क्यों हुई?


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534