गौराबादशाहपुर, जौनपुर। ईद-उल-फितर का पर्व सोमवार को कस्बा समेत क्षेत्र में अकीदत के साथ मनाया गया। कस्बा के गौरा ईदगाह में हाफिज आमिर, कुकुहां मोड़ स्थित ईदगाह में हाफिज मोहम्मद अशहद, बंजारेपुर के मस्जिद तैयबा में हाफिज तालिब, जामा मस्जिद में हाफिज मो. उमर और बमैला स्थित मस्जिद इमामियां में मौलाना सैयद मो. जुहेर रिजवी ने ईद की नमाज अदा करायी। नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गयी। लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। क्षेत्र के चोरसंड, बारी, भदेवरा, दुधौड़ा, इटैली व गजना के ईदगाहों व मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गयी।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : मुल्क में अमन-चैन और खुशहाली के लिए सामूहिक रूप से मांगी दुआ