Jaunpur Samachar : मुल्क में अमन-चैन और खुशहाली के लिए सामूहिक रूप से मांगी दुआ

Collective prayers were offered for peace and prosperity in the country

हुसैनिया नकी फाटक में अदा की गई ईद की नमाज़

जौनपुर। ईद के मौके पर शिया समुदाय की नमाज़ हुसैनिया नकी फाटक में धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी ने अदा कराई। नमाज के बाद नमाजियों ने मुल्क में अमन-चैन और खुशहाली के लिए सामूहिक रूप से दुआ मांगी। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारक बाद दी। इस मौके पर मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईद का पवित्र त्यौहार पर हम सभी लोगों का फ़र्ज़ है कि हमारे पड़ोस में रहने वाले गरीब, मजबूर, बेसहारा लोगों की हम मदद करें उनको अपनी खुशी में शामिल करें।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : जौनपुर में एसपी ने किया तबादला

 उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोस मोहल्ले या बस्ती में कोई ऐसा घर या परिवार हो जिनकी ईद की व्यवस्था न हो पा रही हो तो हम सब का कर्तव्य है कि पहले उसकी ईद की व्यवस्था करें। मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने ईद की नमाज़ अदा कराने के बाद मुल्क में अमन सलामती की विशेष दुआ कराई। उन्होंने लोगों से अपील किया कि मुल्क को मजबूत करने के लिए अपना योगदान दें एवं शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। इस मौके पर मोहम्मद मुस्तफा, नजमुल हसन नजमी, लाडले ज़ैदी, शाहिद ज़ैदी, समर आफताब, बेलाल हसनैन, आरिज ज़ैदी, अज़ीज़ हैदर हिलाल, सलमान रज़ा, अनवारूल हसन, परवेज हसन, सरदार हुसैन खान बबलू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात रही।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534