खुटहन/जौनपुर । शहाबुद्दीनपुर गांव के बड़ेबाबा डीह मंदिर पर आयोजित श्रीमद्भागवत साप्ताहिक कथा ज्ञान यज्ञ के प्रारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर प्रांगण से 108 कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर पूरे गांव भ्रमण किया।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : पुलिस ने प्रेमी जोड़े की मंदिर में कराई शादी
कलश के साथ गांव स्थित अन्य मंदिरों की परिक्रमा भी की गई।आचार्य पंडित सुभाष चंद्र पाण्डेय ने पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन कराया। उसके बाद 108 कन्याएं कलश में पवित्र जल भरकर भ्रमण को निकली। आचार्य ने कहा कि कलश और नारी दोनों शक्ति का प्रतीक है। दोनों शक्तियों का एक साथ दर्शन से कई तीर्थों के बराबर फल मिलता है। यात्रा में सत्यम मंचला, आचार्य राम प्रकाश तिवारी,श्यामसुंदर उपाध्याय, राधेश्याम उपाध्याय, सतेंद्र सिंह, झिनकू प्रजापति,अरुण प्रजापति, विवेक उपाध्याय, प्रकाश यादव, हर्ष पाण्डेय, पूजन प्रजापति, शिवम प्रजापति आदि सामिल रहे।