चंदवक, जौनपुर। स्थानीय चौराहा स्थित चंद्रकेश्वर महादेव मंदिर में प्रेमी युगल मोहिद्दीनपुर मुफ्तीगंज निवासी उमेश निषाद का पुत्र नितेश व विजयी पुर चंदौली निवासी शिव नारायण की पुत्री शीतल ने अपने अपने परिजनों के उपस्थिति में शादी कर ली।
इसे भी देखेंJaunpur Samachar : हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं शुरू हुआ कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण कार्य
सूत्रों की मानें तो दोनों में पिछले डेढ़ सालों से प्रेम प्रपंच चल रहा था। परिजनों के विरोध करने पर दोनों घर से एक माह पूर्व भाग गए थे। दोनों के परिजनों ने पुलिस के सहयोग से ढू्ंढा और वापस ले आए। परिजनों व पुलिस के समझाने के बाद भी दोनों शादी करने पर अड़े रहे। अंततः उनके परिजन शादी के लिए सहमत हो गए। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। इस मौके पर दोनों की मां सोनी देवी व आरती देवी उपस्थित रही।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
Jaunpur Samachar