Jaunpur Samachar : हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं शुरू हुआ कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण कार्य

Construction of garbage disposal center did not start even after the High Court order

खुटहन/जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुटहन गांव में अपशिष्ट प्रबंधन के दृष्टिगत कूड़ा निस्तारण केंद्र के निर्माण कार्य को मनबढ़ो द्वारा जबरन रोक दिया गया है। ग्राम प्रधान के द्वारा जिसे बनाए जाने के लिए उच्च न्यायालय तक की शरण ली गई, बावजूद इसके निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पा रहा है। 

इसे भी देखेंJaunpur Samachar : जब स्टेशन पर रोक दी गयी गंगा सतुलज एक्सप्रेस ट्रेन...

सूत्रों के मुताबिक प्रधान धर्मेन्द्र कुमार मौर्य का आरोप है कि उक्त आरआरसी का निर्माण कार्य लगभग पांच माह पूर्व गांव की रिहायशी बस्ती से लगभग सात सौ मीटर दूर सरकारी भूमि में शुरू कराया गया। गांव के छह मनबढ़ो के द्वारा राजमिस्त्री और मजदूरों को धमकाकर भगा दिया गया। मामला एसडीएम शाहगंज और जिलाधिकारी तक ले जाया गया। उच्चाधिकारियों के द्वारा प्रकरण गंभीरता से नहीं लिए जाने पर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई। आरोप है कि निर्माण के पक्ष में आदेश के बाद भी दबंगो के द्वारा काम नहीं करने दिया जा रहा है। प्रधान ने मुख्यमंत्री पोर्टल,डीएम, एसडीएम और थाने पर प्रार्थना पत्र देकर पुलिस बल की मौजूदगी में निर्माण शुरू कराए जाने की गुहार लगाई है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534