Jaunpur Samachar : जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक

District Magistrate took a review meeting
जौनपुर। वित्तीय वर्ष 2024-25 के वित्तीय तिमाही दिसंबर में किये गए कार्यों की समीक्षा एवं मार्च तिमाही के कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक एवं बैंकर्स समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में दिये निर्देश

इस मौके पर उन्होंने बैंक एवं शासन प्रायोजित योजनाओ की बिन्दुवार समीक्षा किया जिसके बाद ऋण जमानुपात की विस्तृत चर्चा हुई जिसे बढ़ाने के प्रयास पर चर्चा हुई। यूनियन बैंक एवं स्टेट बैंक को विशेष ने रूप से ऋण जमा अनुपात पर ध्यान देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिले में काम कर रहे प्रत्येक बैंक शाखाओं एवं बैंक एटीएम की समीक्षा की साथ ही बैंक मित्रों के कार्य की समीक्षा की गई। शासन प्रायोजित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एनआरएलएम सहित सभी सरकार प्रायोजित योजना में बैंक एवं विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के सभी लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में कृषि ऋण वितरण में यदि किसी बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा कृषि ऋण देने में कृषक बंधु को परेशान किया जाता है या बिचौलिए की मिलीभगत की शिकायत होने पर सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और किसी भी शाखा प्रबंधक द्वारा यदि ऋण लेने के इच्छुक व्यक्तियों को किसी भी तरह से परेशान किया जाता है तो उक्त शाखा के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के सभी लंबित और स्वीकृत आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया साथ पीएलपी पुस्तक जो जिले में बैंकिंग क्रेडिट को बढ़ावा देने हेतु लक्ष्य निर्धारण करने में सहायता करता है इसका विमोचन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक शंकर चन्द्र सामंत, एलडीओ रिज़र्व बैंक दिशांत चंद्रायण, डीडीएम नाबार्ड लल्लन कुमार सहित जनपद के समस्त बैंकों के जिला समन्वयक सहित अन्य उपस्थित रहे।

 


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534