Jaunpur Samachar : दहेज प्रताड़ना के मामले में सास—ससुर सहित छह पर मुकदमा दर्ज

Case filed against six including mother-in-law and father-in-law in dowry harassment case
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव की एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजन के खिलाफ दहेज मांगने और उसे न दे पाने पर उसे मारने—पीटने के सम्बन्ध में थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए मुकदमा  दर्ज कर लिया है।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक

बता दें कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चक राजेपुर गांव निवासी गुफरान ने अपनी बेटी गुंजा की शादी बीते 6 अगस्त 2021 को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव निवासी रसूल के साथ की थी। शादी के वक्त उपहार स्वरूप उसने अपनी बेटी को आवश्यक जेवरात, जरूरत के सामान व एक मोटरसाइकिल तथा 10 हजार रूपये नगद दिया था। बकौल गुंजा उसके ससुरालीजन उसके मायके से मिले सामानों से खुश नहीं थे। उससे हर समय मायके से अतिरिक्त 50 हजार लाने को बार बार कहते रहे। असमर्थता जाहिर करने पर उसे मारते—पीटते और दहेज न दे पाने पर उसे मायके भेज दिये।

विवाहिता गुंजा ने थाने पहुचकर नामजद तहरीर दिया जिस पर गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने इस मामले में सास मीरा, ससुर इस्तियाक, जेठ इलियास, लियाकत, ननद साफिना और पति रसूल के खिलाफ मारने—पीटने सहित दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534