पूर्व सांसद ने समाजसेविका सुभागी देवी की प्रतिमा का किया अनावरण
सिकरारा, जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बुधवार को खानापट्टी (गायघाट) गांव के पूर्व प्रधान रामचरित्तर निषाद की माता समाजसेविका सुभागी देवी की आठवीं पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा का अनावरण किया। पूर्व सांसद ने कहा कि आज समाज में ऐसे भी लोग है जो अपने वृद्ध माता-पिता को अनाथालयो में छोड़ दे रहे है। वहीं दूसरी ओर रामचरित्तर जैसे लोग भी है जो माता को अमर करने के लिए प्रतिमा का अनावरण करा रहे हैं।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : ग्रामीणों ने तीन पशु चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
ऐसे लोग अपने समाज के लिए एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है, लोगों को अनुशरण करना चाहिए। रामचरित्तर निषाद ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर मां की इतनी अच्छी प्रतिभा का अनावरण किया इसके लिए बधाई के पात्र है। धनंजय सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि नशे की प्रवृत्ति से लोग जितना दूर रहे उतना ही अच्छा है। हमारा आर्थिक, सामाजिक, शारीरिक हर तरीके का नुकसान नशा करने से होता है। खास तौर से नौजवान। एक अभिभावक के तौर पर आप उन्हें सही रास्ते पर ले जाने का काम करे। पूर्व सांसद ने कहा कि सुभागी देवी एक कुशल समाजसेविका के साथ-साथ दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती थी। प्रारंभ में विद्वान कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया। इस अवसर पर तिलकधारी निषाद, अवधेश निषाद, गुलाल सिंह, जवाहर लाल प्रधान, राजेश निषाद, सुशील सिंह, विनोद यादव, भूपेंद्र सिंह मंगली, हरिश्चंद्र निषाद, दशरथ निषाद, डा. इंद्रजीत निषाद, रामचरण निषाद सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। संचालन संदीप निषाद व आभार महगूराम निषाद ने ज्ञापित किया।