Jaunpur Samachar : ग्रामीणों ने तीन पशु चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Villagers caught three cattle thieves and handed them over to the police
चंदवक, जौनपुरक्षेत्र के हरिहरपुर (बढ़यापार) गांव में बुधवार सुबह पशु चुराने के फिराक में गांव घूम रहे  तीन पशु चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। तीनों एक दिन पहले गांव के मनीष कुमार भारती की गाय को चुरा कर पैदल ले गए थे जिनकों महिलाओं ने पहचान लिया।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : ‘रमजान में हर घर पहुंचे खुशियां’ मुहिम के तहत बांटी गई रमजान कीट

 मंगलवार दोपहर मनीष भारती की गाय चोर खूंटे से खोलकर  पैदल चुरा ले गए थे। गाय को पैदल ले जाते समय तीन लोगों को सिवान में काम कर रही महिलाओं ने देखा था। खोजबीन की गई लेकिन गाय का पता नहीं चला। बुधवार सुबह दूसरे पशु को चुराने के चक्कर में तीन चोर गांव में घूम रहे थे तभी एक महिला की निगाह पड़ी और बताई की यही सब आदमी कल गाय लेकर जा रहे थे। महिला के बताने पर दर्जनों ग्रामीण जुट कर तीनों को घेर लिया। सख्ती से पूछने पर चोरी की गई  गाय को नारायन पुर गांव में रखने की बात बताई। ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस को तीनों चोरों को सौंप दिया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534