इसे भी देखें Jaunpur Samachar : ‘रमजान में हर घर पहुंचे खुशियां’ मुहिम के तहत बांटी गई रमजान कीट
मंगलवार दोपहर मनीष भारती की गाय चोर खूंटे से खोलकर पैदल चुरा ले गए थे। गाय को पैदल ले जाते समय तीन लोगों को सिवान में काम कर रही महिलाओं ने देखा था। खोजबीन की गई लेकिन गाय का पता नहीं चला। बुधवार सुबह दूसरे पशु को चुराने के चक्कर में तीन चोर गांव में घूम रहे थे तभी एक महिला की निगाह पड़ी और बताई की यही सब आदमी कल गाय लेकर जा रहे थे। महिला के बताने पर दर्जनों ग्रामीण जुट कर तीनों को घेर लिया। सख्ती से पूछने पर चोरी की गई गाय को नारायन पुर गांव में रखने की बात बताई। ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस को तीनों चोरों को सौंप दिया।