सिकरारा, जौनपुर। दवा दिलाने के बहाने पत्नी को मायके छोड़कर पति फरार हो गया। आरोप हैं कि पति दहेज में 5 लाख रुपए नगद और बुलेट मांग रहा है। बताते हैं कि बरसठी थाना क्षेत्र के बनकट महुआरी गांव निवासी प्रेमचंद मौर्या अपनी बिटिया अर्चना मौर्य की शादी प्रशांत मौर्य पुत्र शोभनाथ मौर्य निवासी ग्राम देऊपुर थाना सिकरारा के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी किया था।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : रघुवीर महाविद्यालय थलोई भिखारीपुर कला में राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन
अपने सामर्थ्य के अनुसार शादी में नगदी सहित अन्य सामान दिया था। शादी के बाद बिटिया की विदाई किया। सब कुछ ठीक था। उसके बाद उसका दोगा गया। दोगा जाते ही दामाद के ऊपर दहेज का भूत सवार हो गया। वह बिटिया को टॉर्चर करने लगा। इसी बात को लेकर दवा दिलाने के बहाने मेरी बिटिया को मेरे घर पर छोड़कर फरार हो गया। घर पहुंच कर बिटिया सब कुछ बताने लगी। तब कुछ दिन बाद मैं संभ्रांत लोगों को साथ लेकर उसके दरवाजे पर गया लेकिन वह नहीं माना। अंत में थक हार कर थाना सिकरारा पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।