खुटहन, जौनपुर। विकास खंड के कई गांवों में पीएम आवास के दर्जनों पात्र लाभार्थी जो कि मेहनत मजदूरी के लिए गांव छोड़ दूसरे प्रदेशों में रह रहे हैं। उनका सरकारी आवास के सपने पर पानी फिर सकता है। यदि वे 31 मार्च तक घर आकर ब्लाक मुख्यालय से संपर्क नहीं किये तो उनके नाम का आवास निरस्त हो जायेगा।
इसे भी देखें Jaunpur Samachar : मनरेगा में चल रहा भ्रष्टाचार का खेल उजागर
बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों में दो दर्जन से अधिक आवासों के ऐसे लाभार्थी हैं जो पात्र हैं। पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने पर मुखिया का फोटो भी अपलोड किया जाना है, जिसके लिए 31 मार्च तक समय निर्धारित है। नियत तिथि तक यदि लाभार्थी घर वापस आकर इसकी जानकारी सिक्रेटरी को उपलब्ध नहीं कराएगा तो वह आवास के लाभ से वंचित हो जाएगा।