Jaunpur : ​शहादत दिवस पर 2400 रक्तदान शिविर होंगे आयोजित

बदलापुर, जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संस्था प्रमुख एवं संरक्षक निफा उत्तर प्रदेश डॉ. अंजू सिंह द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. वंदना सिंह से औपचारिक मुलाकात की। छह बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर निफा के राष्ट्रीय फाउंडर चेयरमैन डॉ. प्रीतपाल सिंह पन्नू द्वारा जारी किए गए संवेदना-2 अभियान से संबंधित घोषणा पत्र एवं  अनुरोध पत्र देते हुए अभियान में सहयोग करने हेतु आग्रह किया गया। निफा के संवेदना-2 अभियान पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत देश के सभी राज्यों एवं विदेशों में भी शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के 94वें शहादत दिवस के अवसर पर 2400 रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने है, जिसमें 1,50,000 यूनिट रक्त इकट्ठा करने का लक्ष्य है।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534