बदलापुर, जौनपुर। सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मंगलवार को सेवा परमो धर्म: संकल्प के साथ नरसिंह बहादुर सिंह जूनियर हाई स्कूल सरोखनपुर में हुआ। शिविर स्थल पर पहुंच कर सर्वप्रथम शिविरार्थियों ने स्थल की साफ- सफाई की और तत्पश्चात उद्घाटन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेन्द्र सिंह, प्रो. धीरेन्द्र कुमार पटेल ने सम्बोधित किया। प्रोफेसर पटेल ने स्वयंसेवकों और सेविकाओं को 'मैं नहीं, तुम' की अवधारणा से परिचित कराया। पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेन्द्र सिंह ने समूह में रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि कैसे सामाजिक कार्यों को करते हुए हम अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने 'कौशल विकास हेतु युवा' थीम पर विस्तार से चर्चा किया। साथ ही शिविर में छात्राओं की अधिक उपस्थिति के लिए उन्हें साधुवाद दिया। बताया कि कैसे विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं सशक्त हो रही हैं। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुमताज अहमद अंसारी ने किया। डॉ. पवन सिंह ने अतिथियों का स्वागत और वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जोरावर सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तमन्ना नाज, डॉ. महेन्द्र सिंह, विजय प्रकाश, शैलेश राकेश पाल, रामजीत, सौम्या, काजल, धीरज, सूरज, अनन्या आदि उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News