जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के अथक प्रयास से राजस्व वादों के सप्ताह में न्यूनतम दो बार समीक्षा किये जाने के परिणाम स्वरुप जनपद में राजस्व वादों के निस्तारण में मानक के अनुरूप जनपद क्रमशः माह अक्टूबर 2024 में मानक के सापेक्ष 168.40 प्रतिशत निस्तारण के साथ प्रथम स्थान पर रहा, माह नवम्बर 2024 में मानक के सापेक्ष 225.20 प्रतिशत निस्तारण के साथ प्रथम स्थान पर रहा, माह दिसम्बर 2024 में मानक के सापेक्ष 172.80 प्रतिशत निस्तारण के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। माह जनवरी एवं फरवरी 2025 में राजस्व वादों के निस्तारण में मानक के सापेक्ष क्रमशः 147.60 प्रतिशत एवं 171.20 प्रतिशत निस्तारण के साथ दोनों माह में प्रथम स्थान पर रहा। गत 5 माह से राजस्व वादों के निस्तारण में मानक के अनुरूप सर्वाधिक निस्तारण करने वाले शीर्ष 10 अधिकारियों में जनपद के जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी (भू/राजस्व) सहित अन्य पीठासीन अधिकारियों द्वारा स्थान प्राप्त किया गया है। जौनपुर प्रदेश में गत 5 माह से राजस्व वादों के निस्तारण में निरंतर शीर्ष स्थान पर है। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से कई वर्षों से लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है जिससे आम जनमानस को त्वरित न्याय मिल सके। राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण में अधिवक्ता संघ द्वारा किये गए सहयोग के लिए जिलाधिकारी द्वारा धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News