सिकरारा, जौनपुर। क्षेत्र के खानापट्टी गांव की नवनिर्वाचित प्रधान ज्योति सिंह ने शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। ब्लाक मुख्यालय पर एक सादे समारोह में खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित प्रधान को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि उक्त गांव की प्रधान किरन सिंह पत्नी विनय कुमार सिंह के आकस्मिक निधन के पश्चात बीते 19 फरवरी को उपचुनाव हुआ था जिसमें ज्योति सिंह के सामने अंजना सिंह यादव प्रत्याशी थी, 21 फरवरी को मतगणना के पश्चात ज्योति सिंह ने अंजना को 92 मतों से शिकस्त दी थी। शुक्रवार को शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान ने कहा कि उन्हें दिवंगत जेठानी व प्रधान किरन सिंह व जेठ समाजसेवी विनय सिंह के आशीर्वाद से यह मुकाम मिला है। उनके समय के कराए विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए गांव के हर तबके के लोगों तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों से लाभान्वित कराने का प्रयास रहेगा। इस मौके पर एडीओ आइएसबी कृष्णकुमार मिश्रा, सचिव प्रदीप शंकर श्रीवास्तव, कार्यवाहक प्रधान सुशील सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News