खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नगवां गांव निवासी व ननिहाल में रहकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर सानी में कक्षा 8 में पढ़ रहे होनहार छात्र श्रेयांस यादव के द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान हासिल करने पर मंगलवार को उसके घर पहुंचे भाजपा के ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने अंगवस्त्र और प्रतियोगी पुस्तकें देकर सम्मान किया। उन्होंने होनहार के पिता रविकांत व माता बबिता से मिलकर श्रेयांस के शैक्षिक सफर में हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के चतुर्दिक विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है। बच्चा तभी शिक्षित होगा, जब वह विद्यालय जायेगा इसलिए सभी अभिभावकों को चाहिए कि वे छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र और छह वर्ष के बालकों का विद्यालयों में नामांकन अवश्य करायें। अपने पाल्यो को नित विद्यालय अवश्य भेजें। जब पढ़ेगा भारत तभी आगे बढ़ेगा भारत। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय भी मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News