जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। बताते हैं कि पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव निवासी 35 वर्षीय दुर्गा प्रसाद किसी कार्य से इलाहाबाद गए थे। वहां से वापस लौट रहे थे कि सरोखनपुर के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए एम्बुलेंस बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दुर्गा प्रसाद की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News