मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के शिवपुर बाईपास स्थित श्री बाबा इंटर कॉलेज वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रजीत सिंह यादव पूर्व जिला सहायक रजिस्टर एवं विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल एवं डॉ. रुचि शर्मा कोऑर्डिनेटर सीबीएसई बोर्ड रहीं। अतिथियों का सम्मान विद्यालय के प्रबंधक पन्नालाल यादव एवं विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. नवीन यादव द्वारा बैच लगाकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रबंधक द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलित करके किया गया। छोटे-छोटे बच्चे आने वाले आगंतुकों का अपने कार्यक्रम के माध्यम से मन मोह लिया। प्रबंधक ने बताया कि शिक्षा जीवन का मूल आधार है। किसी भी दिशा में अग्रसर होने के लिए शिक्षा ही मूल मंत्र है। शिक्षा वह सोपान है, जिससे विद्यार्थी अपने जीवन को उज्ज्वल बना सकता है। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आए हुए आगंतुकों का विद्यालय परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रीजा राय, अखिलेश यादव, अजय भारती, अजय कुमार मौर्य, अखिलेश कुमार यादव, गीता यादव, प्रीति यादव, मनोरमा विश्वकर्मा, राजू सिंह, पुष्पा यादव, राम सिंगार यादव, राजेश दास, साक्षी सिंह, संध्या वर्मा, विनीत यादव, विनोद कुमार यादव शहीद सम्मान शिक्षक एवं अन्य विशिष्टगढ उपस्थित रहे। संचालन रमेश चंद्र यादव ने किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News