जौनपुर। सशक्त राष्ट्र के निर्माण में युवाओं एवं मातृ शक्तिओं की अहम भूमिका होती है, इसके बगैर कोई समाज या देश विकास की कल्पना भी नहीं कर सकता है। उक्त विचार वरिष्ठ पत्रकार विद्याधर राय 'विद्यार्थी' ने नगर के ईशापुर स्थित रमानाथ महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि डा. पवन मौर्य, प्राचार्य डा. शोभित श्रीवास्तव, प्रबंधक नरेंद्र नाथ मौर्या, सर्वेश मौर्या, शंकर बख्श सिंह, डा. धनंजय सिंह, अजय मौर्या ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के महत्व एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। एनएसएस की कार्यक्रम रेनू गुप्ता ने सात दिवसीय कार्यक्रम की रुप रेखा को रेखांकित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात महाविद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि विद्याधर राय को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज यादव, रवि प्रकाश पाण्डेय, शगुन पाठक, ज्योति त्रिपाठी, दीक्षा मौर्या, श्वेता मौर्या, साजिदा बेगम आदि की उपस्थिति रही। स्वागत गीत वंदना यादव व मनीषा अग्रहरि ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डाली मौर्या एवं साक्षी मौर्या ने संयुक्त रूप से किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News