Jaunpur : ​युवक ने सिर में अवैध पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डीहा गांव में शुक्रवार रात 10 बजे कोइलारी बाजार से घर पहुंचे युवक ने कमरे में जाते ही पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। आननफानन में परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। सुबह जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है। बताते हैं कि डीहा गांव निवासी दसरथ सरोज का 38 वर्षीय पुत्र राकेश जो घर पर रहकर खेती करने के साथ ही ट्रैक्टर रखकर कृषि व व्यवसायिक कार्य करता है। रोज की भांति शाम को बाइक से कोइलारी बाजार घर से आया और बाजार में खाने पीने के बाद देर रात घर पहुंचा। पत्नी सरिता घर के बाहर बने कीचन में काम कर रही थी। वह कमरे में गया और अवैध पिस्टल से सिर में गोली मार ली। आवाज सुनकर पत्नी कमरे में पहुंची तो उसे लहूलुहान देख चीख पड़ी। अफरातफरी के बीच आसपास के लोग पहुंच गए। परिजन आननफानन में पुलिस को सूचना दिए बगैर ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर सुबह पुलिस भी ट्रामा सेंटर पहुंच गई। घर पहुंची पुलिस ने अवैध पिस्टल व कारतूस कमरे से बरामद कर लिया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। युवक आर्थिक रूप से संपन्न परिवार से है। युवक चार भाई है जो नौकरी व व्यवसाय करते हैं। कोई पारिवारिक कलह भी सामने नहीं आई। युवक ने आत्महत्या क्यों की? पुलिस कारणों की जांच में जुटी है।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534