चंदवक, जौनपुर। श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोभी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में स्वयंसेवकों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवा ही राष्ट्र निर्माता हैं। युवाओं के अंदर असीम ऊर्जा हैं। उनके व्यक्तित्व व आचरण में ऐसे गुणों का समावेश होना चाहिए जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। सेवा योजना के विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि शिविरार्थी छात्र छात्रा सामाजिक व राष्ट्रीय उत्तरदायित्व के प्रति संवेदनशील बने।
शिविर के दौरान संचालित स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्त समाज का निर्माण, बेटी बचाओं - बेटी पढ़ाओं, विकसित भारत मिशन एवं सामाजिक कुरीतियों से लड़ने का संकल्प जैसे कार्यक्रम युवाओं के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्राचार्य ने आह्वान किया कि शिविर में सीखें गुणों को जीवन में आत्मसात करें। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सरिता सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, डा. अनिल कुमार सिंह, डा. नेहाल खान, प्रो. बृजेन्द्र कुमार सिंह, डा. आलोक कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट राहुल पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News