Jaunpur : जलालपुर थाने में दीवान ने गौरक्षक को पीटा, एसपी ने किया लाइन हाजिर

अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में एक दीवान द्वारा गौरक्षक की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि थाने के अंदर दीवान ने पट्टे से गौरक्षक की जमकर पिटाई की। पिटाई से गौरक्षक की पीठ पर लाल चकत्ते पड़ गये। घटना की जानकारी मिलते ही गौरक्षक संगठन के अन्य पदाधिकारी थाने पर पहुँच गये और विरोध प्रर्दशन शुरू किया। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुँचने पर तत्काल दीवान को लाइन हाजिर कर दिया गया लेकिन संगठन के लोग इससे संतुष्ट नहीं हैं और दीवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की माँग कर रहे हैं। बताया गया कि मंगलवार की भोर में बाक्शा थाना क्षेत्र के खुराहूपुर निवासी  संदीप यादव को सूचना मिली थी कि बक्शा क्षेत्र से कुछ लोग एक पिकअप वाहन में गायों को लादकर पशु तस्करी के लिए ले जा रहे हैं। सूचना के बाद  संदीप अपने साथियों के साथ उनका घेराबंदी की और जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोल प्लाजा के पास वाहन को रोककर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद वे पुलिस के साथ थाने पहुँचे। आरोप है कि थाने पर मौजूद दीवान नील रतन यादव ने गौ तस्करों से शुरू से मिली भगत कर संदीप को पट्टे से जमकर पीटा। पिकअप वाहन में दो गायें लदी थीं। संदीप यादव के मुताबिक वह विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग जौनपुर के जिला सह युवा प्रमुख है। इस मामले पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि एक व्यक्ति जबरन दफ्तर में घुसने का प्रयास कर रहा था जिसे दीवान जी पहचान नहीं पाएं और इसी कारण विवाद हुआ। हालांकि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दीवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534