डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बुढ़ूपुर गांव में विद्युत स्पर्शाघात से एक भैंस की मौत हो गई जिससे किसानों में भारी आक्रोश फैल गया। घटना के विरोध में किसानों ने विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर विद्युत आपूर्ति रोक दी और धरना दिया। इस घटना के पीछे विद्युत विभाग की लापरवाही बताई जा रही है। ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग से तार के नीचे जाली से सुरक्षा करने की मांग की थी लेकिन विभाग ने उनकी मांगों को अनसुना कर दिया। तार खिंचवाते समय एसडीएम की मौजूदगी में एसडीओ ने जाली लगाने का आश्वासन भी दिया था लेकिन विभाग ने अपना वादा नहीं निभाया। इस घटना के बाद पीड़ित पशुपालन राम लवट ने दोषी विद्युत विभाग के ऊपर मुकदमा दर्ज कर क्षतिपूर्ति प्रदान करने हेतु प्रभारी को प्रार्थना-पत्र दिया है। क्षेत्रीय जनता विद्युत विभाग की मनमानी से त्रस्त है। विभाग के अधिकारी कर्मचारी किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर सरकार की छवि धूमिल करने में लगे हुये हैं।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News