Jaunpur :​ पीएम श्री विद्यालयों एवं खेल महाकुम्भ की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न

जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के उमानाथ स्टेडियम में पी0एम0 श्री विद्यालयों एवं खेल महाकुंभ की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्घाटन गिरीश चंद्र यादव खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, सीमा द्विवेदी सांसद राज्यसभा, डॉ0 दिनेश चंद्र जिलाधिकारी, साई सीलम तेजा मुख्य विकास अधिकारी एवं डॉ कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया।
कार्यक्रम आयोजक/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर एवं डॉ0 गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया। खेलकूद आयोजन के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा खेल के महत्व के बारे में विस्तृत से बताया। साथ ही खेल के माध्यम से राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा नौकरियों में चयनित होने के विभिन्न उदाहरण के माध्यम से सभी को प्रेरित करते हुए बताया कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। युवाओं को खेल के प्रति संवेदनशील रहने के लिए भी प्रेरित किया।
सांसद सीमा द्विवेदी ने बच्चों को खेल में अनुशासन व टीम भावना बनाए रखना की अपील किया। पीएम श्री विद्यालयों प्रतियोगिताओं में तहसील सदर प्रथम, मड़ियाहॅू द्वितीय, केराकत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं में तहसील मड़ियाहॅू प्रथम स्थान, सदर द्वितीय, शाहगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं सांसद राज्यसभा ने सभी विजयी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर ने सभी प्रतिभागी बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किया।
कार्यक्रम के समापन पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर एवं डॉ0 गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र पटेल खंड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज ने किया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534