Jaunpur : ​गांधी समाधि दिल्ली से निकले मानवाधिकार कार्यकर्ता हिमांशु का जौनपुर में हुआ जोरदार स्वागत

जौनपुर। शान्ति, सद्भावना और मुहब्बत का पैगाम लेकर गांधी समाधि राज घाट दिल्ली से निकले मानवाधिकार कार्यकर्ता हिमांशु कुमार का जौनपुर पड़ाव हुआ। हिमांशु जी का स्वागत नगर के गांधी चौराहा खरका कालोनी में तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया। साथ ही महात्मा गांधी और डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये हिमांशु कुमार ने श्रद्धांजलि दिया। इसी क्रम में अंबेडकर पार्क में संगोष्ठी हुई जिसको संबोधित हिमांशु जी ने कहा कि देश में नफरत और समाज को बांटकर देश की जल, जंगल, जमीन के लूट के लिए पूंजीपतियों साम्राज्यवादी को खुली लूट के लिए छूट दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज सत्ता पैसे और घपले के बदौलत जीता जा रहा है। सरकार पूंजीपतियों को संरक्षण और देश के मेहनत करने वाले आदिवासियों, दलितों, मुसलमानों को प्रताड़ित करने और उनको जेल में डालने का काम कर रही है। आज जल, जंगल, जमीन और लोकतंत्र को बचाने के लिए देश के नौजवानों को जाति धर्म से आगे उठकर आना होगा तभी हम देश के लोकतंत्र को बचा सकते हैं। उनकी साइकल यात्रा कचहरी, संभावना पुल होते हुए शाही किला, अटाला मस्ज़िद होते हुए हिंदी भवन में रात्रि विश्राम के लिये रुकी। हिंदी भवन में शाम को शहर के कवियों एवं शायरों ने हिमांशु जी के सद्भावना यात्रा का स्वागत किया। साथ ही काव्य संध्या का आयोजन किया जहां धीरेन्द्र पटेल, डॉ प्रतीक मिश्र, आलोक श्रीवास्तव, अमृत प्रकाश समेत दर्जनों कवियों ने अपनी कविताएं पढ़ीं। हिमांशु जी की यात्रा को जौनपुर में लाल प्रकाश राही, शिराज अहमद, निसार खान, शोभना, स्मृति, संतोष कुमार, शुभम कुमारी सहित माटी समिति के दर्जनों साथियों ने आगवानी किया। जनपद में हिमांशु जी की सद्भावना यात्रा को दिशा फाउंडेशन एवं आसरा द होप ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से होस्ट किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534