Jaunpur : पुलिस की मौजूदगी में एनएच ने हाईवे निर्माण का अतिक्रमण हटाने के लिये की घोषणा

अरविन्द यादव
मीरगंज, जौनपुर। मछलीशहर-वाराणसी एनएच निर्माण के लिए जंघई मे बन रहे बाईपास निर्माण के लिए चौका गांव में रुकावट बन रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए एनएचई के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में उद्घोषणा कराई। इस दौरान 7 दिन के अन्दर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिया गया। मछलीशहर से वाराणसी जा रही एनएच 731बी का निर्माण चल रहा है। जंघई बाईपास का निर्माण भी कराया जा रहा है लेकिन जंघई के चौका मोड पर काश्तकार मुआवजा का रेट कम बनने की बात कहकर निर्माण कार्य नहीं कराने दे रहे हैं जिस पर रविवार को अधिकारियों के निर्देश पर जंघई पुलिस चौकी की पुलिस की मौजूदगी में एनएचआई के अधिकारियों ने काश्तकारों को जगह खाली करने के लिए उद्घोषणा कराई है। घोषणा की गयी कि एक सप्ताह के अन्दर लोग जगह खाली कर दें जिस पर कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शान्त कराया। इस अवसर पर एनएचआई के अवर अभियन्ता ओपी प्रसाद, जय प्रकाश नारायण वर्मा सहायक अभियन्ता एनएच पीडब्ल्यूडी मिर्जापुर, स्वास्तिक कन्ट्रक्शन कम्पनी के लायजनिंग मैनेजर अनिल राय आदि मौजूद रहे। अधिसाशी अभियन्ता एनएचई पीडब्ल्यूडी मिर्जापुर डीपी सिंह का कहना है कि विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर चौका गांव में प्रभावित मकानों को हटाने के लिए उद्घोषणा कराते हुये एक सप्ताह का समय दिया गया है।
Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534