Jaunpur : ​जौनपुर के सुशील मौर्य को बनाया गया प्रदेश सचिव

जौनपुर। टैक्सेशन बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट सुशील मौर्य को दि उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन में प्रदेश सचिव बनाया गया जिसकी जानकारी होने पर परिजनों सहित उनके शुभचिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बता दें कि महराजगंज जनपद में आयोजित एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष रमेश प्रसाद जायसवाल ने 2024-2026 की कार्यकारिणी घोषित किया। घोषणा के अनुसार प्रदेश सचिव जैसा महत्वपूर्ण पद जौनपुर के सुशील मौर्य को दिया गया। विदित हो कि इसके पहले श्री मौर्य एसोसिएशन के संयुक्त सचिव जैसे पद पर रहकर कार्य कर चुके हैं। इस बार इन्हें सचिव जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके द्वारा पूर्व के कार्यों को देखते हुये दी गयी। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर नवचयनित प्रदेश सचिव श्री मौर्य ने बताया कि पूरे प्रान्त में जो भी समस्याएं टैक्स एडवोकेट को आयेंगी, उसको प्राथमिकता से प्रादेशिक टीम के साथ मिलकर हल कराया जायेगा।
Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534