Jaunpur : बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट


जौनपुर। जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में हौसलबुलंद बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से वार करके उसे मौत की नींद सुला दिया। घटना सोमवार की रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. कौस्तुभ ने मातहतों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अपराधियों के जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि मृतक का नाम नाटे यादव पुत्र भूलई यादव उम्र लगभग 40 से 50 वर्ष है। एसपी ने बताया कि परिजनों ने राहुल यादव नामक युवक पर अंदेशा ज़ाहिर किया है। फिलहाल नामजद तहरीर लेते हुए मामला दर्ज कर शीघ्र ही घटना का अनावरण करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 
Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534