Adsense

Jaunpur : ​मुसलमानों ने अदा की रमज़ान के पहले जुमे की नमाज़

जौनपुर। पवित्र माह रमज़ान के पहले जुमा की नमाज़ शहर भर में लाखों मुसलमानों ने विभिन्न मस्जिदों में अदा की। इस अवसर पर ऐतिहासिक शाही अटाला मस्जिद में हज़ारों मुसलमानों को खेताब करते हुए मौलाना आफ़ाक़ अहमद ने कहा कि अल्लाह ने रोज़ा हमारे ऊपर इस लिये फ़र्ज़ किया है कि ताकि हम परहेज़गार बन जाएं गुनाहों को छोड़ दें अगर रोज़े की हालत में हम गुनाह करते हैं तो हमारे रोज़े को अल्लाह को कोई ज़रूरत नहीं है। उन्होंने ज़क़ात एवं फितरा के बारे में भी विस्तार से बताया। उसके बाद शाही अटाला मस्जिद में जुमा की नमाज़ मौलाना सबील ने अदा कराई। शाही जामा मस्जिद (बड़ी मस्जिद) में मौलाना खुसैमा मुल्ला टोला ने जुमे की नमाज़ अदा कराई। उसके पहले उन्होंने बताया कि रोज़ेदारों को चाहिए कि वह अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों में उन लोगों का भी ख्याल रखें जो कि ग़रीबी की वजह से रमज़ान में परेशान नज़र आते हैं। मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन एडवोकेट ने बताया कि सभी मस्जिदों मे अक़िदत के साथ जुमे की नमाज़ अदा की गई। उन्होंने बताया कि आज पवित्र रमज़ान के पहले जुमे की नमाज़ के अवसर पर लाखों मुसलमान मस्जिदों में इक्ट्ठे हुए जहां पर नमाज़ के बाद मुल्क में अमन व शांति की दुआएं भी मांगी गई। इसके अतरिक्त शहर की ख़ानक़ाह रशीदिया, शिया जामा मस्जिद, शाहीपुल मस्जिद, मदीना मस्जिद, शाही क़िला मस्जिद, झंझरी मस्जिद, लाल मस्जिद हनुमान घाट, शाही लाल दरवाज़ा मस्जिद, आलम मस्जिद, सब्जी मण्डी मस्जिद, आया मस्जिद, ज़क़रिया मस्जिद, गौशाला मस्जिद, मोहम्मद हसन मस्जिद, चहारसू मस्जिद, ज़हांगीराबाद मस्जिद, हादी रज़ा मस्जिद, जुमा मस्जिद सिपाह समेत सभी जुमा मस्जिदों में अलग-अलग समय पर जुमा की नमाज़ अक़ीदत के साथ अदा की गई।

Post a Comment

0 Comments