Jaunpur : ​आवासीय विद्यालय, छात्रावास के लिए विधायक ने किया भूमिपूजन

मड़ियाहूं, जौनपुर। विकासखंड रामनगर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं छात्रावास के लिए भूमिपूजन विधानसभा मड़ियाहूं के विधायक डॉ आरके पटेल के द्वारा जलालुद्दीनपुर, कसियांव में किया गया। विधायक ने बताया कि इस विद्यालय से क्षेत्र के सभी बालिकाओं को कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा नि:शुल्क दी जाएगी। नि:शुल्क आवासीय व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता माता बदल तिवारी व संचालन निवर्तमान मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह ने किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर सुबास गुप्ता, लाल बहादुर पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल एस, डॉ. अजय सिंह, डॉ. अरुण सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ रामनगर, कार्यदायी संस्था से अरुण राय, जगदीश सिंह, आशीष सिंह मुन्ना प्रधान, ठेकेदार संजय सिंह, सुनीता वर्मा, कमलेश पाल, मुकेश सिंह प्रधान, सभाजीत यादव, संतोष गौड़, सियाराम वेनवंसी, कृपाशंकर पांडे, सर्वेश पांडे, संदीप गौतम, सभाजीत यादव, लाल बहादुर यादव, सरबजीत सरोज, संदीप गौतम, बलराम राजभर, विक्की यादव ललित तिवारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534