मीरगंज, जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के भटेवरा स्थित ग्रामीण स्टेडियम में आयोजित तहसीलस्तरीय खेल प्रतियोगिता में न्याय पंचायत रामपुरचौथार के कंपोजिट विद्यालय अमाई की छात्रा प्रीति ने 200 मीटर की एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर दौड़ में भी प्रीति ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा। अमाई के ही अमित पाल ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चंद्रकांक्षा ने लम्बी कूद में प्रथम स्थान पाकर न्याय पंचायत का रोशन किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जौनपुर इशिता किशोर, खंड शिक्षाधिकारी मछलीशहर अमरदीप जायसवाल एवं अविनाश सिंह ने सफल बच्चों को सम्मानित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर भी मौजूद रही। इस दौरान नोडल संकुल रामपुर चौथार प्रभात कुमार मिश्र, हिमांशु मौर्य, राहुल, महेंद्र दुबे अखंड प्रताप सिंह, लाल साहब, शैलेंद्र कुमार सिंह, चंद्रमणि पाल सहित अन्य लोगों ने सफल बच्चों को बधाई दिया है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News