Jaunpur : ​नव निर्मित मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति स्थापित

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के महमदपुर गुलरा गांव में शिवालय के बगल नवनिर्मित मंदिर में शुक्रवार को हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई। इसके पूर्व प्रतिमा को फूल माला से सजे रथ पर रख कर गाजे बाजे के साथ सियरावासी, सुतौली, महमदपुर और गुलरा गांव का भ्रमण कराया गया। पंडित रामप्यारे दूबे व उमेश दूबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराया। अधिवक्ता स्व. गोरखनाथ पाण्डेय की पावन स्मृति में ग्रामीणों के सहयोग से सामूहिक मंदिर का निर्माण कराया गया जिसमें गांव की युवा शक्तियों के द्वारा अर्थ दान से लेकर श्रमदान तक किया गया। लाखों की लागत से बन कर तैयार हुए मंदिर में मूर्ति स्थापित होते ही भक्त गणों की जयकार से पूरा पंडाल गुंजायमान हो गया। प्राणप्रतिष्ठा के बाद भक्तों को संबोधित करते हुए कथावाचक पंडित परमानंद तिवारी ने कहा कि सेवा से बड़ी भक्ति कोई नहीं है। स्वयं हनुमान जी सेवक के रूप में ही प्रभु के सबसे अनन्य बने। आगे कहा कि सभी देवों में अमर व कलयुग के जीवंत देव हैं पवनसुत। इस मौके पर श्रीपाल पाण्डेय, राम अनंद पाण्डेय, श्रीप्रकाश पाण्डेय, कैलाश नाथ पांडेय, शिवपूजन पाण्डेय, राजन, मिंटू, डब्लू, पिंटू, जगदंबा, काली प्रसाद, अखिलेश आदि मौजूद रहे। एडवोकेट राकेश पाण्डेय ने आगंतुकों का स्वागत किया।

Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534