Jaunpur samachar : तेजी से हो रहा रेल ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य

Rail track maintenance work is progressing rapidly


जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत जफराबाद वाया वाराणसी-लखनऊ रेल प्रखंड मार्ग पर इस समय रेलवे विभाग द्वारा ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य बीसीएम मशीन व जेसीबी के द्वारा किया जा रहा है। रेलवे विभाग के सेक्सन इंजीनियर अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि बीसीएम मशीन, जेसीबी द्वारा गेट नंबर 32 सी / ई2 बाकराबाद पर बुधवार तक कार्य चलता रहेगा जिसके कारण गेट 32 सी / ई2 बाकराबाद मार्ग अवरूद्ध रहेगा। जब यह रेल ट्रैक मरम्मत कार्य हो जायेगा तो पुनः मार्ग चालू कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें पुरानी रंजिश में भाजपा नेता सहित 2 को लाठी डंडे से पीटा

 श्री पांडेय ने बताया कि यह मरम्मत कार्य रेलवे विभाग में दो साल में एक बार किया जाता है जिससे रेलवे ट्रैक की मजबूती बनी रहे ताकि रेलवे लाइन पटरी से गुजराने वाली रेल गाड़ियां अच्छी तरह से आवागमन कर सके। इस मरम्मत कार्य में रेलवे विभाग के जेई संदीप कुमार व रेलवे विभाग के मेठ राना के साथ सैकड़ों रेलवे कर्मचारी मरम्मत कार्य में लगे हुए।

 

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534