Jaunpur News : मां शारदा बालिका विद्यालय की 3 छात्राओं ने जनपद में किया नाम

3 students of Maa Sharda Balika Vidyalaya made their name in the district
सिकरारा, जौनपुर। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की परीक्षा के आये परिणाम में क्षेत्र के खानापट्टी गांव स्थित मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय की तीन छात्राओं ने जनपद के टॉपरों की सूची में स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल की आयुषी शुक्ला 94.67% अंक हासिल कर जनपद में दूसरा स्थान पाई है जबकि इंटरमीडिएट कला वर्ग अंशिका उपाध्याय 90.80% अंक हासिल कर जनपद में पांचवें स्थान पर रहीं, इसी तरह इंटरविज्ञान (गणित) वर्ग की छात्रा महिमा कनौजिया 90.04% अंक हासिल कर जनपद में सातवें स्थान पर रहीं। महिमा कनौजिया इसके पहले हाईस्कूल में भी प्रदेश के टॉपरों की सूची में सातवें स्थान पर रह चुकी हैं। विद्यालय के छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रबंधक जगदीश नारायण सिंह एडवोकेट व प्रधानाचार्य शरद सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। विद्यालय की टॉपरों को प्रधानाचार्य व प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किये। इसके अतिरिक्त विद्यालय की दर्जनभर से अधिक छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इसे भी देखें | Jaunpur News : शत - प्रतिशत रहा कमला नेहरू इंटर कॉलेज अकबरपुर आदम का परीक्षाफल

100% रहा मोहम्मद हसन गर्ल्स इंटर कॉलेज का रिजल्ट

इंटरमीडिएट में शाहर बानो और हाईस्कूल में सैड्रिला मंसूरी ने किया स्कूल में टॉप

जौनपुर। जिले में अपने पठन-पाठन की वजह से चर्चा में रहने वाला मोहम्मद हसन गर्ल्स इंटर कॉलेज हमाम दरवाजा में एक बार फिर विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यूपी बोर्ड द्वारा जारी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में मोहम्मद हसन गर्ल्स इंटर कॉलेज का परिणाम 100% रहा। इंटरमीडिएट में स्कूल की छात्रा शाहर बानो का परिणाम 84 प्रतिशत रहा। उसने स्कूल में टॉप किया है। इसके अलावा दिलकशा खाना 79 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरे स्थान पर रहीं तो वहीं मर्जियां खान 80 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरे स्थान पर रहीं। इसी प्रकार हाईस्कूल में सैड्रिला मंसूरी ने 82 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया। इसके अलावा कोमल सोनी ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किया वह दूसरे स्थान पर रहीं। कमाक्षी चौरसिया 78 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरे स्थान पर रहीं। विद्यालय प्रशासन की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि विद्यालय के 85 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम रहे और विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। विद्यालय प्रशासन ने सभी बच्चों को बधाई दी है। विद्यालय के प्रेसिडेंट डॉ. अब्दुल कादिर खान ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी विद्यार्थियों, कॉलेज के स्टॉफ को शुभकामनाएं दी है।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534