Jaunpur News : पहलगाम दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी रूह कांप जाएगी : विधायक कैंट

Pahalgam culprits will get such punishment that their soul will tremble: MLA Cantt


जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 भारत एवम् कायस्थ समाज, श्री चित्रगुप्त पूजन महासमिति जौनपुर, सभी संगठनों द्वारा साल्वेशन हॉस्पिटल कंधरपुर जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम पदाधिकारी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव विधायक वाराणसी कैंट ने कहा कि पहलगाम कश्मीर घटना के दोषियों को मोदी सरकार ऐसा सबक सिखाएगी कि उनकी रूह कांप जायेगी। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सबसे पहले पहलगाम कश्मीर घटना में शहीद हुए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखवा कर सभी लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

इसे भी देखें | Jaunpur News : मां शारदा बालिका विद्यालय की 3 छात्राओं ने जनपद में किया नाम


कोलकाता पश्चिम बंगाल से आए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ महासभा का लक्ष्य कायस्थ समाज को जागरूक करना है और इस कायस्थ महासभा में कोई सदस्यता शुल्क नहीं लिया जाएगा। कायस्थ को कायस्थ से जोड़ने के लिए शुल्क की क्या जरूरत है? राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश ने बताया कि कायस्थ महासभा संगठन को मजबूत बनाने के लिए देशभर का दौरा कर रहा हूं और लोग स्वेच्छा से तेजी से महासभा से जुड़ रहे हैं। आजादी का आंदोलन बंगाल से शुरू हुआ था और कायस्थों को राजनीति में सक्रिय करने का अभियान बंगाल की धरती से शुरू हो गया है जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक जायेगी। 

महेश श्रीवास्तव ने कहा कि 11 मई को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बैठक होगी, जिसमें संगठन की आगे की रणनीति बनाई जायेगी। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि सामाजिक कार्य संगठन हित में सदैव समर्पित रहेंगे और कार्य करते रहेगें। मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव का विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार श्रीवास्तव जी का सम्मान कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्षगण डॉ. विवेक श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट मुम्बई हाईकोर्ट, राकेश श्रीवास्तव साधु, अरूण श्रीवास्तव चुन्नू गाजीपुर ने अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालन कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने किया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534