प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जुटे तमाम व्यापारी एवं खिलाड़ी
जौनपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकवादी हमले के विरोध में और मृतक आत्माओं के शान्ति के लिये लोक क्रान्ति उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा कैंडल मार्च निकाली गयी। नगर के कोतवाली चौराहे से सब्जी मण्डी स्थित भगत सिंह पार्क तक निकली मार्च में व्यापारियों के साथ खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में हुये कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अनवारूल हक एवं व्यापारी नेता संजीव साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि हिन्दुस्तान की सरकार से मांग है कि उक्त घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करायी जाय, ताकि हमारे देश का कौन सा व्यक्ति उन आतंकवादियों से मिला था, उसका खुलासा हो पाये।
इसे भी देखें | Jaunpur News : पहलगाम दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी रूह कांप जाएगी : विधायक कैंट
आतंकवादियों के आका पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जैसी कार्यवाही की जाय, ताकि दोबारा पाकिस्तान सर ने उठा पाये। व्यापारी नेता सुनील चौरसिया एवं अखिलेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रत्येक हिन्दुस्तानी देश के साथ खड़ा है। तन—मन—धन से हम देश के प्रति समर्पित हैं। जिस प्रकार भामाशाह ने महाराणा प्रताप के लिये अपने खजाने खोल रखे थे, उसी प्रकार हम व्यापारी भी तैयार हैं। इस अवसर पर तबरेज अंसार, राजेश यादव, मोहित जायसवाल, मनोज जायसवाल, सुभाष गुप्ता, अवधेश श्रीवास्तव, राजेश निषाद, मनोज निषाद, शाहिद तमाम व्यापारी मौजूद रहे।