Jaunpur Samachar : सुइथाकला उच्च प्राथमिक विद्यालय के 4 बच्चों को मिली सफलता

 

4 children of Suithakala Upper Primary School got success

सुइथाकला, जौनपुर। सर्वोदय राष्ट्रीय आश्रम पद्धति विद्यालय प्रवेश परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय सुइथाकला के 4 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के छात्र अनुकल्प ने आगरा मंडल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है जबकि डेविड ने प्रयागराज के कोरांव आश्रम पद्धति विद्यालय तथा अंकुर एवं अंकुश ने जनपद जौनपुर में स्थित मनिहा गोविंदपुर के आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश लिया है। विदित हो कि इस विद्यालय के 5 बच्चों ने राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की थी। बच्चों की इस सफलता का श्रेय प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने अपने सहयोगी पारसनाथ यादव, त्रिवेणी प्रसाद विन्द, अनिल कुमार, धर्मेंद्र यादव, अरविंद विश्वकर्मा, रागिनी सिंह, अंकित कुमार सहित बच्चों के कठिन परिश्रम को दिया है। प्रधान प्रतिनिधि अनिल दुबे, प्रवक्ता विनय तिवारी, डा. शाहिद खान के साथ गांव के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने विद्यालय परिवार को इस सफलता पर बधाई दिया है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534