खेतासराय, जौनपुर । स्थनीय क्षेत्र में डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती सोमवार को धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर नगर में गाजे-बाजे और हाथी घोड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा लगभग दो दर्जन से झांकियां शामिल रही।
बता दें कि पोस्ट आफिस मोहल्ला में स्थित बौद्ध बिहार के पास डीजे और झांकियों के साथ लोग इकट्ठा हुए। यहां से दोपहर बाद नवयुवक अम्बेडकर समिति के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य मार्ग होते हुए शोभायात्रा डोभी मोड़ पहुंची। यहां से शोभायात्रा वापस होकर पुरानी बाजार होते हुए आंबेडकर प्रतिमा के पास पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गयी। वक्ताओं ने डा.भीमराव अम्बेडकर के चरित्र पर प्रकाश डाला। शोभायात्रा के दौरान लोगों में काफी उत्साह और जोश रहा। शोभायात्रा में हीरालाल गौतम, महेंद्र प्रताप, सोनू गौतम, वीरेंद्र कुमार राव, राधेश्याम, त्रिलोकी नाथ, शांति भूषण मिश्र कुसुम सिंह एडवोकेट,पीके गौतम,डॉ0 प्यारेलाल,डॉ0 ओपी गौतम,समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इससे पहले व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय कुमार विश्वकर्मा, जगदंबा प्रसाद पाण्डेय, मनीष गुप्ता, बृजनाथ जायसवाल, बांकेलाल यादव सलीम अहमद ने डा.भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : सार्ट सर्किट से तीन मड़हे में लगी आग, दो बकरियों की मौत
सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम शजगंज राजेश चौरसिया सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान, आरक्षी शुभम त्यागी,संदीप सिंह,पीके सिंह,पीएसी के जवान फ़ायरब्रिगेट मौजूद रहे थानाध्यक्ष रामाश्रय राय मय फोर्स चक्रमण करते रहे।