Jaunpur Samachar : सार्ट सर्किट से तीन मड़हे में लगी आग, दो बकरियों की मौत

Three sheds caught fire due to short circuit, two goats died

जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मिरापुर गांव में रविवार रात करीब 1 बजे सार्ट सर्किट से मड़हे में आग लग गई। लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक मड़हे के अंदर बंधी दो बकरी की जलकर मौत हो गई। 

बता दें कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मिरापुर गांव के निवासी फिरंती गौतम ने घर के समीप मड़हा बना रखा है।रात करीब 1 बजे उसे किसी चीज के टकराने की आवाज सुनाई दी तो वह जग गया और बाहर निकलकर देखा तो घर के सामने बने मडहे मे आग लगी थी आग को देखते ही उसने शोर गुल मचाना शुरू कर दिया लेकिन लोग जब तक पहुंचते तब तक मड़हे में बंधी चार बकरियां गंभीर रूप से झुलस गई थी। और बगल की तीन अन्य मड़हे भी आग की गिरफ्त में आ गए गई थी। लोगो ने एक घंटे के कडी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पा लिया । उधर दो बकरी की गंभीर रूप झुलसने के चलते मौके पर ही मौत हो गई।

पीड़ित ने बताया की इस दौरान तीन मड़हे जलकर राख हो गई और मड़हे के अंदर रखा करीब 30 किलो गेहू, 30 किलो चावल और अन्य खाद्य सामग्री जलकर राख हो गई है। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरी प्राप्त हुई है विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : करंट लगने से गर्भवती गाय की मौत


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534