Jaunpur Samachar : अधिवक्ता सेवा लाल पाल प्रदेश के विधि सलाहकार मनोनीत

Advocate Sewa Lal Pal nominated as legal advisor of the state
बदलापुर, जौनपुर। शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेफर्ड धामू पाल एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राजेश पाल तथा संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने ग्राम ऊदपुर गेल्हवा निवासी तहसील बदलापुर के अधिवक्ता सेवा लाल पाल को प्रदेश विधि सलाहकार मनोनीत किया है। प्रदेश विधि सलाहकार मनोनीत किए जाने पर सेवा लाल ने हर्ष और गौरव की अनुभूति किया है। साथ ही बताया कि यह दायित्व संगठन के प्रति मेरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण का सम्मान है। उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

इसे भी देखें |  Jaunpur Samachar :  यूथ इन एक्शन आदि गंगा गोमती के अस्तित्व को बचाने के लिये निकालेगा यात्रा 

उन्होंने बताया कि एक विधि सलाहकार के रूप में उनकी भूमिका संगठन के सभी कानूनी मामलों को सुचारू रूप से संचालित करने, संगठन के हितों की रक्षा करने और समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने में सहयोग करने की होगी। मनोनयन पर उन्होंने संकल्प लिया कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे।

सेवा लाल जी को प्रदेश विधि सलाहकार मनोनीत किए जाने पर राम अभिलाष पाल, प्रमोद पाल अधिवक्ता, मनोज यादव, डा. दिलीप पाल, रामचंद्र पाल, अनिल पाल, सुनील पाल, रमेश पाल, पंडित पाल सहित अधिवक्ता संघ बदलापुर के अध्यक्ष राजदेव यादव, महामंत्री जीतेन्द्र सिंह आदि ने बधाई दिया है।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534