इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : यूथ इन एक्शन आदि गंगा गोमती के अस्तित्व को बचाने के लिये निकालेगा यात्रा
उन्होंने बताया कि एक विधि सलाहकार के रूप में उनकी भूमिका संगठन के सभी कानूनी मामलों को सुचारू रूप से संचालित करने, संगठन के हितों की रक्षा करने और समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने में सहयोग करने की होगी। मनोनयन पर उन्होंने संकल्प लिया कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे।
सेवा लाल जी को प्रदेश विधि सलाहकार मनोनीत किए जाने पर राम अभिलाष पाल, प्रमोद पाल अधिवक्ता, मनोज यादव, डा. दिलीप पाल, रामचंद्र पाल, अनिल पाल, सुनील पाल, रमेश पाल, पंडित पाल सहित अधिवक्ता संघ बदलापुर के अध्यक्ष राजदेव यादव, महामंत्री जीतेन्द्र सिंह आदि ने बधाई दिया है।