Jaunpur Samachar : भाजपा स्थापना दिवस एवं बाबा साहब डा. अम्बेडकर जयन्ती को उत्सव के रूप में मनायेंगे कार्यकर्ता: संतोष जी

Workers will celebrate BJP Foundation Day and Baba Saheb Dr. Ambedkar Jayanti as festivals: Santosh ji

जौनपुर। जिला कार्यालय पर स्थित सीहीपुर में भाजपा मछलीशहर जिला की कार्यशाला का आयोजन हुआ जहां 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों के विषय में चर्चा हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला प्रभारी संतोष सिंह पटेल ने पार्टी के गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थापना से लेकर अब तक पार्टी देश के सभी वर्गों के कल्याण के लिए दिन-रात समर्पित रही है। 45 वर्षों की इस यात्रा में बहुत उतार—चढ़ाव देखते हुए आज यह पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। यह सभी कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का विषय है। यह स्थापना दिवस विशेष है, क्योंकि पार्टी ने अब तक अपने सभी निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया है।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : अधिवक्ता सेवा लाल पाल प्रदेश के विधि सलाहकार मनोनीत

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के सम्मान में भाजपा ने जितने कार्य किए, उतना किसी अन्य दल ने नहीं किया।" कार्यकर्ताओं से इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुये आंबेडकर की स्मृति में विकसित पंच तीर्थ को इसका एक उदाहरण बताया।

अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने 6 अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के जन्म जयंती से लेकर होने वाले विभिन्न करणीय कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यकर्ताओं से सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग की अपील करते हुये उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। संचालन जिला मंत्री महेंद्र प्रजापति ने किया। आभार ज्ञापन जिला महामंत्री एवं अभियान संयोजक राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष राम विलास पाल, मेंही लाल गौतम, श्रीप्रकाश पांडेय, बृजेश सिंह, आशा मौर्या, राकेश शुक्ला, विजय पटेल, रमेश यादव, कमलेश सिंह, जयेश सिंह, श्यामदत्त दुबे, मीना पटेल, राजेश सोनकर, शिवशंकर गुप्ता, स्कन्द पटेल, धनंजय कश्यप, अखिल प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश गौंड, सुदर्शन सिंह, अनुपमा राय, अजय सोनकर, शिवम पाल, आशीष सरोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534