Jaunpur News : जिला अस्पताल में हुई ओआरएस युक्त शीतल पेयजल की व्यवस्था

Arrangement of cold drinking water containing ORS in district hospital


लायन्स क्लब क्षितिज ने लगाया नि:शुल्क शीतल जल स्टाल

जौनपुर। लायन्स क्लब क्षितिज ने प्रचण्ड गर्मी को देखते हुये मरीज एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिये ओआरएस युक्त शीतल जल की व्यवस्था जिला अस्पताल में प्रदीप सिंह के नेतृत्व में किया। इस मौके पर सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. केके राय ने ओआरएस युक्त जल ग्रहण करके इसका उद्घाटन किया। साथ ही कहा कि लायन्स क्लब क्षितिज जनपद में सदैव सेवा कार्य में अग्रणी रहती है। संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह ने कहा कि इस तपती गर्मी में ओआरएस युक्त शीतल जल से जिला अस्पताल में आने वाले सभी लोगों को राहत मिलेगी। पूर्व अध्यक्ष जयकृष्ण साहू ने बताया कि इस व्यवस्था को पूरे गर्मी भर सुचारू रूप से चलाया जाएगा जिससे आने वाले सभी लोगों को ओआरएस युक्त शीतल जल मिलता रहे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विष्णु सहाय, सचिव अजीत सोनकर, कोषाध्यक्ष दीपक साहू, जगन्नाथ मोदनवाल, संजय गुप्ता, दिलीप जायसवाल, सुनील जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर संयोजक कौशल त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


इसे भी देखें | Jaunpur News : माध्यमिक शिक्षकों एवं छात्रों ने आतंकवादियों के खिलाफ निकाला विरोध जुलूस


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534