Jaunpur News : माध्यमिक शिक्षकों एवं छात्रों ने आतंकवादियों के खिलाफ निकाला विरोध जुलूस

Secondary teachers and students took out a protest march against terrorists
जौनपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले के विरोध में जहां पूरा देश व आम जनमानस उठ खड़ा हुआ है, उसी कड़ी में माध्यमिक विद्यालयों के समस्त प्रधानाचार्य, अध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं निर्दोष सैलानियों पर हुये आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए जुलूस निकाला। टाउन हाल के मैदान से निकला जुलूस भंडारी रेलवे स्टेशन तक गया जिसमें नगर पालिका इण्टर कालेज, साजिदा गर्ल्स इण्टर कालेज, राजा श्री कृष्ण दत्त इण्टर कालेज, अशोक इण्टर कालेज, मोहम्मद हसन इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य, अध्यापक/अध्यापिकाएं, छात्राएं आदि रहे।

इसे भी देखें | Jaunpur News : राज एजुकेशन सोसाइटी ने 'वन नेशन—वन इलेक्शन' विषय पर किया महिला संवाद

प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुये यह मांग की गयी कि पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुये सर्जिकल स्टाइल के माध्यम से उनको यह बताया जाय कि भारत देश आतंक के सामने कभी घुटने नहीं टेकेगा। इसके लिये हम सभी लोग सरकार के साथ हैं। हमारा देश इस तरह के किसी भी कार्य द्वारा हमले की घोर भर्त्सना करता है। हम सभी इस बात की प्रतिज्ञा करते हैं कि देशवासियों की रक्षा करने के लिये हम लोग सदा अग्रिम पंक्ति में रहेंगे। जुलूस में डा संजय चौबे प्रधानाचार्य, डा. रमेश सिंह प्रधानाचार्य, डा नासिर, डा अलमदार नजर प्रधानाचार्य, मंजूरानी प्रधानाचार्या, डॉ उदय सिंह, बृजभूषण यादव, विनय ओझा, राजमणि, केदारनाथ सिंह, तेरस यादव, प्रमोद सिंह, अजय मिश्रा, अजय तिवारी, शिवपूजन सिंह, आमले यादव, अखिलेन्द्र, बालेन्दु तिवारी, नेहा श्रीवास्तव सहित तमाम लोग शामिल रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534