चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में गुरूवार की सुबह तेज हवाओं के साथ आयी आधी में देवचन्दपुर में स्थित एक निजी टावर के पास लगा 11 हज़ार विद्युत पोल टूटकर गिर गया। यह देख क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना सम्बन्धित विभाग कर्मचारी के साथ बिजली कर्मियों को भी दिया। ज्ञात हो कि इसके पहले यह जर्जर खंभा एक तरफ़ झुक गया था, इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने उक्त कम्पनी के कर्मचारी को बताई थी। गुरूवार की सुबह तेज हवाओं के साथ आयी आधी में पोल का खंभा टूटकर सड़क मार्ग पर गिरा पड़ा है। हालांकि घटना के समय बगल की सड़क मार्ग पर कोई राहगीर मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा ख़तरा हो सकता था। विद्युत पोल टूटने की वजह से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी लेकिन समाचार लिखे जाने तक पोल को तार से हटाकर क्षेत्र की आपूर्ति बहाल कर दी गयी थी।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : अविश्वास प्रस्ताव के मामले में निर्णय लेंगे डीएम
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
Jaunpur Samachar