Jaunpur Samachar : तेज आधी में विद्युत पोल गिराने से मचा हड़कम्प

There was a commotion due to the fall of an electric pole in a strong storm
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में गुरूवार की सुबह तेज हवाओं के साथ आयी आधी में देवचन्दपुर में स्थित एक निजी टावर के पास लगा 11 हज़ार विद्युत पोल टूटकर गिर गया। यह देख क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना सम्बन्धित विभाग कर्मचारी के साथ बिजली कर्मियों को भी दिया। ज्ञात हो कि इसके पहले यह जर्जर खंभा एक तरफ़ झुक गया था, इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने उक्त कम्पनी के कर्मचारी को बताई थी। गुरूवार की सुबह तेज हवाओं के साथ आयी आधी में पोल का खंभा टूटकर सड़क मार्ग पर गिरा पड़ा है। हालांकि घटना के समय बगल की सड़क मार्ग पर कोई राहगीर मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा ख़तरा हो सकता था। विद्युत पोल टूटने की वजह से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी लेकिन समाचार लिखे जाने तक पोल को तार से हटाकर क्षेत्र की आपूर्ति बहाल कर दी गयी थी।

 इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : अविश्वास प्रस्ताव के मामले में निर्णय लेंगे डीएम


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534