गौराबादशाहपुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव के विरुद्ध बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव की बैठक एसडीएम सदर पवन कुमार की देखरेख में ब्लाक मुख्यालय पर हुई। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में 44 बीडीसी सदस्यों में 31 ने भाग लिया। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में जहां 29 मत पड़े। वहीं दो मत अवैध करार दिये गये। परिणाम को लेकर अधिकारी काफी माथापच्ची के बाद एसडीएम यह कहकर ब्लाक से चले गये की रिपोर्ट डीएम को दी जायेगी। निर्णय वही लेंगे। वहीं यह भी चर्चा रही कि प्रमुख विमलेश यादव ने एक दिन पहले ही प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : स्कूल चलो अभियान का किया गया शुभारम्भ
धर्मापुर ब्लाक की प्रमुख विमलेश यादव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की बैठक पहले 19 मार्च को होने वाली थी जिसे स्थगित कर दिया गया था जिसके पीछे एसडीएम की तबीयत खराब होना तथा कुछ सदस्यों को समय से नोटिस न पहुंचने का कारण बताया गया था। उसी दिन यह तय किया गया था कि अब इसकी बैठक 9 अप्रैल को की जायेगी। वार्ड संख्या 37 क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम पाल पत्नी अजय प्रताप पाल ने धर्मपुर की ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव पत्नी ओमप्रकाश यादव मुन्ना के विरुद्ध 20 जनवरी को 30 से अधिक निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर और निशान अंगूठा सहित शपथ पत्र अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया था। एसडीएम सदर पवन कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर कुल 31 मत पड़े। जिसमें 29 मत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में जबकि दो मत अवैध हो गये। जिसकी रिपोर्ट डीएम को दी जा रही है। इस पर डीएम ही निर्णय लेंगे