Jaunpur Samachar : स्कूल चलो अभियान का किया गया शुभारम्भ

School Chalo Abhiyan was launched
जलालपुर, जौनपुर। ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान/नामांकन मेला/पुस्तक वितरण समारोह खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर राजेश सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय असबरनपुर पर रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अजय सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा मछलीशहर ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों की स्कूल चलो अभियान रैली गांव में भ्रमण करने के बाद शिवशंकर यादव के मकान पर पहुंचा जहां जिलाध्यक्ष और खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर ने कुल 15 बच्चों का नामांकन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित मोहम्मद असलम ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में मुहम्मद सलीम अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक होरैयापुर रणविजय सिंह, पंकज सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा जलालपुर, कैलाश पटेल रहे।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : सेवईयां की मिठास और रंगों की फुहार के साथ दिखा प्रेम, भाईचारा और विश्वास

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में अब कॉन्वेंट जैसी सुविधाएं देखने को मिल रही है। विद्यालय पहले से सुंदर सुसज्जित और शिक्षा के स्तर में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। जिलाध्यक्ष ने प्राथमिक विद्यालय असबरनपुर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुहम्मद इमरान और समस्त स्टॉफ की सराहना किया। विशिष्ट अतिथि मुहम्मद सलीम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यालय में नामांकन और उपस्थिति दोनों में बढ़ोतरी होगी।

राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित मोहम्मद असलम ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों की भौतिक और शैक्षिक गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। प्राथमिक विद्यालय असबरनपुर के प्रधानाध्यापक मुहम्मद इमरान ने सभी आए हुए सम्मानित अतिथियों/शिक्षकों/अध्यापिकाओं का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसे सम्मानित लोगों के कार्यक्रम में आने से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। डॉ गिरीश सिंह ने ब्लॉक जलालपुर में शिक्षा क्षेत्र में हुए उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। रविशंकर सिंह ने अतिथियों का बांसुरी के माध्यम से समां बांधा। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का ब्लॉक अध्यक्ष पवन सिंह ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में अनिल कुमार ब्लॉक मंत्री, सुरेश पाल, देवेंद्र दुबे, राय साहब शर्मा, अनिल गुप्ता, नोडल संकुल शोभनाथ यादव, कावलधारी, विधाता यादव, श्रीप्रकाश, सुरेश सिंह, मेराज अहमद, शिव प्रकाश सिंह, संजय सिंह, मनीषी श्रीवास्तव, संजू चौधरी, सुमित्रा देवी, प्रीति कुशवाहा, अजीत यादव, अजीत सिंह, अशोक यादव, आशुतोष, माया मौर्या, प्रियंका सिंह, डॉ सौरभ, मुन्नी देवी, संगीता सिंह, संजू पाल, सत्येंद्र कुमार, सतीश कुमार, सुनीता देवी, शशिकला, योगेश कुमार, सुरेश सोनकर, राजेश सिंह, संजीव मिश्रा, जनार्दन पाण्डेय, अरविंद गिरी, कर्मजीत प्रसाद, संतोष चौहान, प्रदीप यादव, प्रेम प्रकाश, जूही, नीलम सहित तमाम शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534