Jaunpur Samachar : सेवईयां की मिठास और रंगों की फुहार के साथ दिखा प्रेम, भाईचारा और विश्वास

Love, brotherhood and trust were shown with the sweetness of vermicelli and splash of colors

हमारे देश की है विशेषता अनेकता में है एकता: दीपमाला

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रतनुपुर ग्राम में जन विकास समिति द्वारा आपसी भाईचारा व सामाजिक सौहार्द को लेकर ईद व होली मिलन समारोह का आयोजन सर्व धर्म प्रार्थना के साथ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे दीपमाला ने बताया कि हमारा देश में विभिन्न धर्म और संस्कृतियों वाला देश है और अनेकता में एकता इस देश की विशेषता है। धर्म हमें जोड़ता है और इसके पर्व त्यौहार प्रेम, सौहार्द और भाईचारा का संदेश देते हैं। होली में जैसे सभी रंग मिलकर एक हो जाते हैं। इनमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं दिखाई देता। उसी तरह ईद में भी सभी मिल—जुलकर सेवइयां की मिठास की तरह आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द बांटते हैं। त्योहार हम सभी लोगों को जोड़ता है। इस भाईचारे प्रेम को हम सभी लोग कैसे आगे बढ़ायें, हम सभी को मिलकर विचार करने की जरूरत है।

इस अवसर पर गोपाल शर्मा, कमलेश श्रीवास्तव, सुशील चन्द्र मिश्रा, राजकुमार सरोज, नीरज पहलवान, राजेश यादव, जयंत, पूनम दीक्षित, रीना राय, रविता, आशा, ज्योति, सरिता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534