सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के गलगला शहीद बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास 32 वर्षीय अज्ञात युवक बेहोशी की हालत में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस उसे स्थानीय सीएचसी ले गयी जहां उसकी गम्भीर हालत देखकर बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर सड़क के किनारे उक्त युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। किसी ने इसकी एम्बुलेंस सेवा को दी। सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस कर्मी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज हेतु उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : भारतीय ज्ञान परम्परा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन