Jaunpur Samachar : भारतीय ज्ञान परम्परा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन

National seminar on Indian knowledge tradition organized

भारतीय ज्ञान परम्परा में समाहित है वैज्ञानिक दृष्टिकोणः प्रो. बीएल

सरायख्वाजा, जौनपुर। भारतीय ज्ञान परंपरा एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण" विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर फार्मेसी भवन में किया गया। राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीएल शर्मा ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा न केवल अध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध है, बल्कि उसमें वैज्ञानिक चिंतन और तर्क शीलता की गहराई भी समाहित है। उन्होंने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा केवल ज्ञान का संचय नहीं, बल्कि व्यवहार में उतारने की प्रक्रिया है। इसमें प्रकृति, मानव और ब्रह्मांड के मध्य संतुलन की बात की गई है जो आज के सतत विकास की अवधारणा से मेल खाती है।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं छात्र सम्मान समारोह आयोजित

अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि जीवन में धर्म का आचरण करने से बहुत से समस्याओं का समाधान खुद ही हो जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना को एक वृक्ष के उदाहरण से समझाते हुए कहा कि जब वृक्ष हरा भरा रहेगा तभी वह विकसित होगा और अच्छे फल देगा। हम भारतीय ज्ञान परंपरा पर शोध के लिए नया ग्रुप बना रहे हैं। इस संबंध में एक एमओयू भी शीघ्र किया जाएगा।

बतौर मुख्य वक्ता बीएचयू के डॉ. एम. के सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय परंपरा का मुख्य आधार संगीत रहा है। मंत्रों के रिद्म, राग और उच्चारण का मानव के जीवन में अलग-अलग प्रभाव है। बहुत से रोगों का निदान मेडिसिन से नहीं, बल्कि थिरैपी और योग के माध्यम से संभव होता है। बीएचयू के आईएमएस प्रो. अजीत सिंह ने कहा कि भारत में बहुत से आधुनिक रोग, मस्कुलर पेन, बैक पेन, सरवाइकल पेन जैसी समस्या का समाधान योग, थिरैपी और मेडिटेशन से संभव है। इसमें खास तौर से खान-पान और लाइफ स्टाइल को बदल कर ठीक किया जा सकता है। बीएचयू आईएमएस के डॉ. शुभम श्रीवास्तव ने आदमी की दिनचर्या, बैठने के पोस्चर, सूर्य की किरणों से लाभ को भारतीय परंपरा से जोड़ते हुए विस्तृत ढंग से प्रकाश डाला। कहा कि हमारे यहां प्रार्थना, सूर्य नमस्कार, योग शुरू से ही भारतीय परंपरा में था।

प्रबंध अध्ययन संकाय के प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने धर्म के मापनी विकास शोध पत्र को विस्तार से समझाते हुये कहा कि धर्मानुकूल आचरण करने वाला ही जीवन में सफल होता है। अतिथियों का स्वागत संगोष्ठी के समन्वयक प्रो. गिरिधर मिश्र एवं विषय प्रवर्तन प्रो मानस पांडेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ धीरेन्द्र कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो देवराज, प्रो प्रमोद यादव, प्रो मनोज मिश्र, प्रो सौरभ पाल, प्रो रजनीश भास्कर, प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ. रसिकेश, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. शचींद्र मिश्र, डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. वनिता सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. अनुराग मिश्र, डॉ. संजीव गंगवार, डॉ. नीतेश जायसवाल सहित तमाम विभागों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534